पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम राजधानी कोलकाता के बेहाला इलाके में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और विपक्षी भाजपा (BJP) समर्थकों के बीच जोरदार झड़प हुई। इस दौरान अस्थायी रूप से बनाए गए एक मंच में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते बुझा दिया।
घटना बेहाला के सखेरबाजार में हुई, जहां स्थानीय क्लब द्वारा कथित रूप से तेज आवाज में माइक इस्तेमाल करने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस इलाके में लगाए गए अस्थायी मंच का उपयोग त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने दोपहर में जनसभा को संबोधित करने के लिए किया था। अधिकारी ने बताया कि आग पर दमकल की एक गाड़ी ने नियंत्रण पाया।
TMC विधायक रत्ना चटर्जी ने आरोप लगाया कि झड़प की शुरुआत भाजपा समर्थकों ने की थी। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान क्लब के सदस्यों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की और इसी दौरान मंच में आग लगाई गई।
वहीं, स्थानीय BJP नेताओं का कहना है कि आग लगाना TMC कार्यकर्ताओं की साजिश थी। उनका दावा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ के तहत लगाए गए मंच को TMC समर्थकों ने निशाना बनाया। दोनों ही दल एक-दूसरे पर उग्रता फैलाने और विरोधी कार्यक्रमों को बाधित करने का आरोप लगा रहे हैं।