चेन्नई मेट्रो के फेज-2 कॉरिडोर के तहत निर्माणाधीन ट्रैक का एक हिस्सा शुक्रवार को डीएलएफ रामापुरम क्षेत्र में ढह गया। हादसा उस समय हुआ जब निर्माण कार्य प्रगति पर था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की जान चली गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वास्तविक वजह का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
चेन्नई मेट्रो की प्रतिक्रिया
चेन्नई मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक मोटरसाइकिल पर सवार था और यह जांच जारी है कि उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद था या नहीं। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
यह घटना मेट्रो फेज-2 के रामापुरम खंड में हुई, जहां निर्माणाधीन ट्रैक का एक भाग अचानक गिर पड़ा। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें मौजूद हैं और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।