दिल्ली में बम धमकी की घटनाओं के बाद अब बेंगलुरु के लगभग 40 स्कूलों को शुक्रवार सुबह धमकी भरे ईमेल मिले। ईमेल प्राप्त होते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने संबंधित स्कूल परिसरों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, हालांकि अब तक कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
धमकी भरे मेल में दावा किया गया था कि स्कूल के कक्षों में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) से युक्त विस्फोटक लगाए गए हैं, जो प्लास्टिक बैग में छिपाए गए हैं और किसी भी समय विस्फोट कर सकते हैं। यह मेल "roadkill333@atomicmail.io" नामक ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिसमें "बम" विषय के साथ संदेश लिखा गया था।
राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी सहित शहर के कई क्षेत्रों के स्कूल इस फर्जी धमकी की चपेट में आए। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत स्कूल खाली कराकर हर कमरे, कार्यालय और खेल मैदान की गहन जांच की। फिलहाल किसी भी स्कूल में खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है और भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
दिल्ली में भी जारी है धमकी का सिलसिला
इसी तरह, दिल्ली में शुक्रवार को 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इन स्कूलों में द्वारका, रोहिणी, पश्चिम विहार और हौज खास जैसे इलाकों के प्रमुख स्कूल शामिल हैं — जिनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), गुरु नानक पब्लिक स्कूल (रोहिणी), जीडी गोयनका (द्वारका), रिचमंड स्कूल (पश्चिम विहार) और अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी सेक्टर-3) जैसे नाम प्रमुख हैं।
इससे पहले भी 14 से 16 जुलाई के बीच दिल्ली के 9 स्कूलों और एक प्रतिष्ठित कॉलेज — सेंट स्टीफन्स कॉलेज — को भी इसी प्रकार की धमकियाँ दी गई थीं। 14 जुलाई को नेवी चिल्ड्रन स्कूल (चाणक्यपुरी), सीआरपीएफ स्कूल (रोहिणी व द्वारका) को धमकी मिली थी, जबकि 15 और 16 जुलाई को क्रमशः सेंट थॉमस स्कूल, सेंट स्टीफन्स कॉलेज और वसंत वैली, मदर्स इंटरनेशनल, रिचमंड ग्लोबल, व सरदार पटेल विद्यालय जैसे संस्थानों को निशाना बनाया गया।
दिल्ली और बेंगलुरु में एक के बाद एक मिल रही इन धमकियों से शिक्षा संस्थानों में दहशत का माहौल है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।