मरम्मत के बाद ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B ने कोच्चि से भरी उड़ान

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के बाद पिछले एक महीने से खड़ा ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35B मंगलवार को अपनी मरम्मत और निरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद रवाना हो गया। यह उन्नत स्टील्थ विमान अब ऑस्ट्रेलिया के डार्विन की ओर प्रस्थान कर चुका है।

सुबह भरी उड़ान, सोमवार को हटाया गया था हैंगर से

सूत्रों के अनुसार, F-35B ने मंगलवार सुबह करीब 10:50 बजे उड़ान भरी। इसके एक दिन पहले, सोमवार को, विमान को रखरखाव शेड (हैंगर) से निकालकर हवाई पट्टी पर तैनात किया गया था।

दुनिया के सबसे आधुनिक विमानों में शामिल

ब्रिटिश रॉयल नेवी का यह F-35B लाइटनिंग जेट, यूनाइटेड किंगडम के सबसे उन्नत स्टील्थ बेड़े का हिस्सा है। करीब 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत वाला यह विमान विश्व के अत्याधुनिक फाइटर जेट्स में शुमार है। तकनीकी खराबी के चलते इसने 14 जून को कोच्चि में आपात लैंडिंग की थी और तब से यहीं खड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here