आगामी 15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर बैठक होने वाली है। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की विश्व नेताओं से संपर्क बढ़ाने में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तार से बातचीत की है।

https://twitter.com/ZelenskyyUa/status/1954891726134378999

जेलेंस्की ने बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सहयोग और समग्र कूटनीतिक स्थिति पर चर्चा की और प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन के प्रति समर्थन के लिए आभार जताया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने युद्ध के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत की स्पष्ट भूमिका जताई है। मोदी ने यह भी कहा कि भारत यूक्रेन के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा संघर्ष समाधान में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस बातचीत में जेलेंस्की ने रूस के हमलों में यूक्रेनी शहरों और गांवों को हुए नुकसान और हाल ही में ज़ापोरिज्जिया बस अड्डे पर हुए हमले का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि रूस जानबूझकर शहरी इलाकों पर बमबारी कर रहा है, जिससे कई लोग घायल हुए हैं, जबकि युद्ध समाप्ति की कूटनीतिक संभावना बनी हुई है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध विराम के बजाय कब्जा और हिंसा जारी रखना चाहता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1954893314240483824

दोनों नेताओं ने सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्यक्तिगत मुलाकात की योजना बनाने और यात्राओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति जताई। साथ ही, रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों और विशेष रूप से रूसी तेल के निर्यात को सीमित करने की जरूरत पर भी चर्चा हुई, ताकि युद्ध को जारी रखने के लिए रूस की वित्तीय क्षमता को कम किया जा सके।