भुज। गुजरात के भुज में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहबाज भट्टी के समर्थन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में नकली नोट, मादक पदार्थ और हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास सुधा के अनुसार, खुफिया सूचना मिली थी कि भुज का एक युवक इंस्टाग्राम पर ऐसा अकाउंट चला रहा है, जिसके जरिए वह पाकिस्तानी गैंगस्टर से संबंधित विवादित वीडियो प्रसारित कर रहा है। जांच के बाद अकाउंट के संचालक की पहचान भुज निवासी आफताब खडकी के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने आरोपी से पूछताछ की और उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में 181 बंडल नकली नोट, करीब 669 ग्राम गांजा और देशी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद गांजा और नकली नोटों का स्रोत क्या है और इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क तो नहीं है। साथ ही इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि आरोपी का पाकिस्तानी गैंगस्टर से किसी तरह का सीधा संपर्क या आर्थिक लेन-देन था, या वह केवल सोशल मीडिया के जरिए प्रभावित होकर ऐसी गतिविधियां कर रहा था। जांच जारी है।