भाजपा निभाएगी वादा, देश को घुसपैठियों से मुक्त करेगी: अमित शाह

असम दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा देश को अवैध घुसपैठियों से मुक्त करने के अपने वादे को पूरा करेगी। गुवाहाटी में असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जन्मशती समारोह में बोलते हुए शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर घोषित उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

शाह ने कहा, “हमने असम से यह वादा किया था, भले ही इसे 10 साल में पूरा न कर पाए हों, लेकिन अब हम इसे निभाएंगे। मेरा मानना है कि देश में एक भी अवैध घुसपैठिया नहीं रहना चाहिए।”

केंद्रीय गृहमंत्री ने गोलाप बोरबोरा के योगदान को याद करते हुए बताया कि जब 1978 में बोरबोरा असम के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने, उन्होंने मंगलदई लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान मतदाता सूची में 36,780 अवैध नामों की पहचान कर शुद्धिकरण अभियान चलाया। शाह ने इसे असम आंदोलन की शुरुआत बताया।

इस अवसर पर शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” केवल कांग्रेस के वोट बैंक की रक्षा के लिए है। उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की और कहा कि देश उन्हें और उनकी पार्टी को घृणा की नजर से देख रहा है।

शाह ने असम में राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला-उत्तर पूर्व का वर्चुअल उद्घाटन किया और आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने राजभवन में मंदिर में पूजा-अर्चना, गौ पूजन और सिंदूर का पौधा लगाने की रस्म अदा की।

अपने दौरे के दौरान शाह ने आगामी असम विधानसभा चुनाव का संदेश भी दिया। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि असम का नेतृत्व उन लोगों के हाथ में नहीं होना चाहिए जो घुसपैठियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते जो बार-बार पाकिस्तान जाते हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here