भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी में शुक्रवार सुबह केंद्रीय विद्यालय-3 के पास दो बम फटने से दहशत फैल गई। हालांकि, विस्फोट के समय स्कूल गेट खाली था और छात्रों को नुकसान नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद मांचेश्वर थाना पुलिस, रेलवे पुलिस, स्पेशल क्राइम ब्रांच और एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
विस्फोट के समय सुरक्षित रहे छात्र
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल के गेट नंबर 3 पर दो बम फेंके। विस्फोट से धुआं उठ गया और गेट एवं बाउंड्री वॉल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह 7:30 से 7:45 बजे के बीच हुई, जब लगभग 1000–1500 छात्र स्कूल में प्रवेश करने आते हैं। सौभाग्य से, विस्फोट के समय गेट खाली था।
एक अभिभावक ने बताया, “मैंने लगभग 7:30 बजे अपने बच्चे को स्कूल छोड़ा था। थोड़ी देर बाद जोरदार धमाका हुआ और धुआं उठता दिखा। गेट क्षतिग्रस्त हो गया था। अगर यह कुछ मिनट पहले होता, तो कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।”
जांच और सुरक्षा व्यवस्था
विस्फोट की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक वैज्ञानिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और माटी सहित अन्य सैंपल एकत्र किए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान तथा हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस कमिश्नर एस. देवदत्त सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में बम गन पाउडर युक्त पटाखा बम पाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना पूर्व-नियोजित लगती है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है।
विधानसभा में भी उठाया गया मुद्दा
इस विस्फोट को लेकर विधानसभा में भी चिंता जताई गई। विपक्षी दलों ने घटना की सच्चाई जानने की मांग की, जबकि विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने कहा कि स्कूल और जन शिक्षा मंत्री सदन को घटना की जानकारी देंगे।
भुवनेश्वर पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों व अभिभावकों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।