टाटा संस और एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए माफी मांगी है। इस दर्दनाक दुर्घटना में 270 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। एक समाचार चैनल को दिए गए विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “यह एक बेहद कठिन समय है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं।”
भीषण हादसे में 270 से ज्यादा की मौत
यह हादसा 12 जून को उस समय हुआ जब एअर इंडिया की उड़ान AI-171, अहमदाबाद से लंदन रवाना होते समय, टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में चालक दल सहित कुल 242 लोग सवार थे। विमान एक मेडिकल कॉलेज परिसर पर गिरा, जिससे जमीन पर भी जान-माल का नुकसान हुआ। हादसे में विमान में मौजूद 241 यात्रियों और जमीन पर मौजूद 29 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
हादसे के कारणों पर जांच जारी
जब उनसे दुर्घटना के संभावित कारणों और शुरुआती निष्कर्षों के बारे में पूछा गया, तो चंद्रशेखरन ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एक विशेष समिति गठित की है। प्रारंभिक जानकारी सामने आने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान का तकनीकी रिकॉर्ड स्पष्ट: चंद्रशेखरन
चंद्रशेखरन ने अफवाहों और कयासों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “चाहे वह मानवीय भूल हो, तकनीकी खराबी हो या रखरखाव, इस समय तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार विमान की तकनीकी स्थिति बिल्कुल सामान्य थी।”
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का दायां इंजन मार्च 2025 में नया लगाया गया था, जबकि बायां इंजन 2023 में अंतिम बार सर्विसिंग में गया था और उसकी अगली जांच दिसंबर 2025 में निर्धारित थी।
ब्लैक बॉक्स पर टिकी निगाहें
उन्होंने आगे कहा कि दोनों पायलटों का उड़ान अनुभव भी उत्कृष्ट था और उन्हें विश्वास है कि ब्लैक बॉक्स व फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान करेंगे। “हमें उनके विश्लेषण का इंतजार करना होगा, जो निश्चित रूप से इस हादसे की पूरी कहानी बताएंगे,” चंद्रशेखरन ने कहा।
Read News: सोनम हत्याकांड: इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस, परिजनों से डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ