इंदौर। शिलांग में अपने पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी की जांच को लेकर शिलांग पुलिस की एक टीम बुधवार को इंदौर स्थित उसके घर पहुंची। पुलिस ने सोनम के माता-पिता और भाई गोविंद से लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने पूछताछ के लिए सवालों की सूची भी तैयार कर रखी थी।
खाते में आए पैसों और शादी को लेकर पूछे सवाल
टीम ने सोनम के भाई गोविंद से सवाल किया कि सोनम के बैंक खाते में 16 लाख रुपये कैसे पहुंचे। साथ ही यह भी पूछा गया कि सोनम शादी को लेकर क्या सोच रखती थी। इसी सिलसिले में उसकी मां से भी विस्तार से बात की गई। चूंकि गाजीपुर से सबसे पहले सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल किया था, इसलिए पुलिस उन्हें शिलांग बुला सकती है।
गौरतलब है कि जब सोनम की जैकेट खाई में मिली थी, तब गोविंद ने कहा था कि वह जैकेट सोनम की नहीं है। बुधवार दोपहर जब पुलिस अधिकारी इंदौर के राजा बाग क्षेत्र पहुंचे, तो गोविंद पहले से ही बाहर इंतजार कर रहा था।
सूटकेस की तलाशी, कई सवालों पर जवाब अधूरे
जांच टीम ने यह भी पड़ताल की कि सोनम शादी के बाद जो सूटकेस ससुराल ले गई थी, वह चार दिन बाद अपने मायके क्यों लेकर लौट आई। इसी सूटकेस की तलाशी भी ली गई। कुछ सवालों के जवाब परिवार ठीक से नहीं दे सका, जिससे अधिकारियों की जिज्ञासा और बढ़ गई।
राजा रघुवंशी के परिवार से भी पूछताछ
इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने सोनम के ससुर राजा रघुवंशी के परिवार से भी मुलाकात की थी। अधिकारियों ने उनसे भी कई सवाल किए और उस फ्लैट की तलाशी ली, जहां हत्या के बाद सोनम कुछ दिनों तक छिपी रही थी। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दफ्तर और गोडाउन में भी छानबीन
बुधवार को जांच टीम ने स्कीम नंबर 54 स्थित पीयू-4 क्षेत्र में गोविंद के दफ्तर की भी जांच की, जहां सोनम बतौर एचआर मैनेजर काम देखती थी। गोविंद की अनुपस्थिति में वह दफ्तर का संचालन करती थी। वहां से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए। इसके बाद पुलिस लसूड़िया स्थित गोडाउन भी पहुंची और वहां भी जांच-पड़ताल की। शाम पांच बजे तक पूछताछ और तलाशी के बाद टीम रवाना हो गई।
Read News: आतंकी संरक्षण पर चुप नहीं रहेगा भारत, यूएन में पाकिस्तान को दिया करारा जवाब