कर्नाटक के मांड्या जिले में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के अनुसार, मद्दुर कस्बे में हुए इस विवाद के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आरोप है कि विसर्जन जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पथराव किया, जिससे माहौल बिगड़ गया और अफरा-तफरी मच गई।
जुलूस के दौरान भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान युवकों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
निषेधाज्ञा और कड़ी सुरक्षा
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने मद्दुर में धारा 144 लागू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा का विसर्जन संपन्न कराया गया।
शांति बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की भी अपील की है।