फिर बरसेंगे बादल: उत्तराखंड-हिमाचल में रेड अलर्ट, कई राज्यों में बारिश का अनुमान

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। दक्षिण भारत से मध्य भारत और पहाड़ी इलाकों तक लगातार जोरदार बारिश हो रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश की नदियां उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो चुका है। पिछले दो दिनों से हो रही तीव्र बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिहार में इस भारी बारिश से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं पूर्वी मध्य भारत के कई राज्यों में भी चेतावनी दी गई है।

मंगलवार को भी देश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में रेड अलर्ट है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं बिहार, उत्तराखंड और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिससे कई सड़कों का संपर्क अभी भी कट गया है। धराली क्षेत्र में बीते सप्ताह आए भारी सैलाब से प्रभावित लोगों के रेस्क्यू कार्य जारी हैं, लेकिन सड़क मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। संभावना है कि भारी बारिश के कारण इसे बहाल करने में और देरी हो सकती है।

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी है। इन राज्यों में भी कई जगह तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 17 अगस्त के बीच पूर्वी मध्य भारत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर बना रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में 12 अगस्त को तेज आंधी और बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और बादल छाए रहेंगे।

राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक में मंगलवार को मौसम सामान्य रहेगा, जहां कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here