तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तबीयत सोमवार सुबह सैर करते समय अचानक बिगड़ गई। हल्के चक्कर आने के बाद उन्हें तत्काल चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने सीएम को तीन दिन का विश्राम लेने की सलाह दी है।
उपमुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्टालिन की हालत में सुधार है और वे डॉक्टरों की सलाह पर फिलहाल आराम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बीते कुछ महीनों से लगातार व्यस्त कार्यक्रमों के चलते स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर आराम की सलाह दी है।”
कार्यक्रमों से दूरी को लेकर जताई चिंता
जब पत्रकारों ने पूछा कि मुख्यमंत्री कब तक अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं, इस पर उदयनिधि ने कहा कि यह जल्द ही हो सकता है। उन्होंने बताया कि स्टालिन अस्पताल में भी अपने दायित्वों को निभाने को लेकर चिंतित थे और यह खेद जता रहे थे कि आज के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाए।
अस्पताल का बयान: जरूरी जांच जारी
अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि मुख्यमंत्री को कुछ और चिकित्सकीय परीक्षणों से गुजरना होगा। हालांकि, उनकी स्थिति स्थिर है और संभावना है कि वे अस्पताल में रहकर भी कुछ प्रशासनिक कार्य करते रहेंगे।
विपक्षी नेताओं ने की स्वस्थ होने की प्रार्थना
मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर पर विपक्ष की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आईं। अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने तिरुवरुर ज़िले के मन्नारगुडी में एक रोड शो के दौरान स्टालिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा, “डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।”
मंत्री दुरईमुरुगन बोले- जल्द लौटेंगे घर
राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने भी अस्पताल जाकर मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की स्थिति संतोषजनक है और जल्द ही वे घर लौट सकते हैं।
अस्पताल में जारी हैं स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. अनिल बी. जी. के अनुसार, मुख्यमंत्री को उनके लक्षणों की विस्तृत जांच के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी आवश्यक नैदानिक परीक्षण किए जा रहे हैं ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।