कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के जगतियाल जिले में मंगलवार को हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जगतियाल में सड़क दुर्घटना में 40 से अधिक लोगों की मौत की खबर से अत्यंत दुखी हूं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करें। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और मृतकों के परिवारों के साथ हैं।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। घटना मंगलवार को तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के घाटी में गिरने से हुई, जिसमें कम से कम 45 यात्रियों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर शनिवारपेट गांव के पास घाट रोड पर हुआ, जब बस फिसलकर घाटी में गिर गई। बस में लगभग 50 लोग सवार थे।