प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान यात्रा पूरी करने के बाद चीन रवाना होंगे। उनके दौरे से पहले नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए भारत और चीन के ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया है।
दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने अपने संदेश में लिखा कि चीन के तांग राजवंश काल और मोगाओ गुफाओं में भगवान गणेश की प्रतिमाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण है कि सदियों पहले दोनों देशों ने कला, आस्था और संस्कृति को साझा किया था।