लगातार बारिश से तबाही: जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, पंजाब में हजारों गांव डूबे

देश के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जम्मू-कश्मीर और पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।

वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, तीर्थयात्री फंसे
जम्मू में भूस्खलन के कारण वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत और 20 लोग घायल हो गए। इसके बाद यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। लगातार पांच दिन से यात्रा बंद रहने से सैकड़ों श्रद्धालु कटरा में ही फंसे हुए हैं। भारी बारिश की वजह से कटरा का सड़क और रेल मार्ग से संपर्क भी टूट गया है।
घटना को लेकर बारीदार समुदाय के लोगों ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हादसे के बावजूद यात्रा को समय पर स्थगित नहीं किया गया, जिससे लोगों की जान गई।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला, फल ट्रक राहत में
तेज बारिश से भूस्खलन और सड़क धंसने के कारण चार दिन से बंद पड़ा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को आंशिक रूप से खोला गया। इस दौरान करीब 2,000 वाहन दोनों ओर फंसे रहे। इनमें 700 से 800 ट्रक फल से लदे हुए थे, जिनमें लाखों रुपये का माल खराब होने का खतरा था। फिलहाल सिर्फ फंसे हुए वाहनों को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस 250 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सामान्य यातायात बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

पंजाब में 1,000 गांवों में बाढ़, 61 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद
पंजाब में लगातार बारिश और पहाड़ी राज्यों से बहकर आई नदियों के उफान ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सतलुज, व्यास और रावी नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य के 1,000 से ज्यादा गांव और 61,000 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आ गई है।
अब तक 11,330 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पिछले 24 घंटों में ही 4,700 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू किया गया। राज्यभर में 87 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें करीब 4,700 लोग ठहरे हुए हैं।

सेना और एनडीआरएफ मोर्चे पर
बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर और पठानकोट में तैनात हैं। एसडीआरएफ ने कपूरथला में दो दल भेजे हैं, वहीं सेना, बीएसएफ और वायुसेना भी राहत कार्यों में जुटी हैं। पंजाब पुलिस स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here