मेलनबर्न। मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 241 रन बनाकर 64 रनों की बढ़त हासिल की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन मात्र दो विकेट पर 69 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

स्टार्क-नेसर की गेंदबाजी पर इंग्लैंड के बल्लेबाज भारी
डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 511 रन बनाकर 177 रनों की बढ़त ली। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने कोशिश की, लेकिन उनकी पारी भी अंत में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। स्टार्क ने कुल आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में छह विकेट शामिल थे। नेसर ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को गस एटकिंसन ने शुरुआती झटके दिए। हालांकि, ट्रेविस हेड और जैक वीदरएल्ड ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हेड 22 रन बनाकर बोल्ड हुए, जबकि मार्नस लाबुशेन को जैमी स्मिथ ने 3 रन पर कैच कराया। कप्तान स्टीव स्मिथ और फिल वीदरएल्ड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। स्मिथ नौ गेंदों पर नाबाद 23 रन और वीदरएल्ड 23 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।

स्टोक्स-जैक्स ने बढ़ाई इंग्लैंड की उम्मीदें
इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी में छह विकेट पर 134 रन बनाए। स्टोक्स और जैक्स ने सातवें विकेट के लिए 96 रन जोड़े। स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया, जबकि जैक्स 41 रन बनाकर नेसर का शिकार बने। इसके बाद नेसर ने स्टोक्स को भी आउट किया और इंग्लैंड की टीम जल्दी ऑलआउट हो गई।

स्मिथ और आर्चर के बीच मैदान पर नोकझोंक
मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच तीखी बहस भी हुई। स्मिथ ने लेग साइड पर चौका मारा, जिस पर आर्चर भड़क गए और तेज बाउंसर फेंकी। स्मिथ ने जवाबी हमला करते हुए अगले दो गेंदों पर 10 रन बनाए, जिसमें 155 किमी प्रति घंटा की बाउंसर पर छक्का भी शामिल था।