प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में निवेशकों का भरोसा कम हुआ है और विकास की गति थमी हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार 'गुंडा टैक्स' की संस्कृति चला रही है, जिससे कारोबारी यहां निवेश करने से डरते हैं। ऐसी भ्रष्ट और डर की राजनीति ने राज्य की आर्थिक प्रगति को रोक दिया है और युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर को इस्पात नगरी के साथ-साथ देश की श्रमशक्ति का एक बड़ा केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि शुरू की गई परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी और गैस आधारित परिवहन को गति देंगी। मोदी ने कहा कि ये योजनाएं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के हमारे संकल्प का हिस्सा हैं।
अपने संबोधन में उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए तीन मुख्य सिद्धांत बताए—विकास से सशक्तिकरण, रोजगार से आत्मनिर्भरता और संवेदनशीलता से सुशासन। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन्हीं मूल मंत्रों के आधार पर पूरे देश में विकास पहुंचा रही है।
प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर की औद्योगिक इकाइयों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है, जिस पर करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे उत्पादन में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इस दौरान उन्होंने राज्य में युवाओं के पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि एक समय था जब बंगाल रोजगार का केंद्र था, लेकिन अब यहां के युवाओं को छोटे-मोटे काम के लिए भी दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी, तो बंगाल को तेज़ विकास की राह पर लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' के तहत पूर्वी भारत में गैस कनेक्टिविटी को मजबूत कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत बंगाल सहित छह राज्यों में पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिससे उद्योग और परिवहन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।
अपने भाषण में मोदी ने कहा कि आज भारत के बुनियादी ढांचे में हो रहे परिवर्तन को दुनिया भर में सराहा जा रहा है। सड़क, रेल, गैस और हवाई अड्डों में हो रहा विकास ‘विकसित भारत’ की नींव रख रहा है। दुर्गापुर की इन योजनाओं से लोगों को सुविधा मिलेगी और रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।