असम के नागांव जिले में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। यह इस माह राज्य में सातवीं और नागांव में तीसरी बार भूकंप की हलचल है। अधिकारियों ने बताया कि इस झटके से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर आया और इसकी गहराई 35 किलोमीटर थी। झटके नागांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए।
इससे पहले इस माह सात अगस्त को 3.8 और आठ अगस्त को 2.8 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, असम में इस माह अब तक रिक्टर पैमाने पर 2.8 से 4.3 तीव्रता वाले कुल सात भूकंप की घटनाएं हुई हैं।
पूर्वोत्तर भारत उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, इसलिए इस इलाके में भूकंप के झटके आम हैं।