हैदराबाद, तेलंगाना। राजधानी हैदराबाद के पास बुधवार शाम एक गौ रक्षक पर गोली चलने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। घटना पोचारम आईटी कॉरिडोर थाना क्षेत्र में करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई। घायल युवक सोनू सिंह उर्फ प्रशांत (28) को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाजपा का दावा है कि हमला उस समय हुआ जब प्रशांत कथित तौर पर गायों की तस्करी रोकने का प्रयास कर रहे थे।

प्रदेश भाजपा की नेता माधवी लता ने हमलावर की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह साफ है कि कौन लोग ऐसे कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती, तो इसका मतलब है कि उन्हें संरक्षण मिल रहा है। माधवी लता ने दावा किया कि आरोपी AIMIM का कार्यकर्ता है और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को चुनौती दी कि प्रशांत के साथ न्याय सुनिश्चित करें।

घायल युवक की मां ने कहा, “मेरा बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मैं गौ रक्षा के लिए अपने 10 और बेटे भी कुर्बान कर दूंगी। उसने मुझे फोन करके बताया कि उसे गोली लगी है। मैं सरकार से अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग करती हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा पिछले 5-6 वर्षों से गौ रक्षा का काम कर रहा था।

प्रशांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा सांसद ई. राजेंद्र और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंदर राव अस्पताल पहुंचे और घायल से मुलाकात की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 3-4 लोगों ने प्रशांत को झूठी सूचना देकर बुलाया और उनमें से एक ने गोली चला दी।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह तेलंगाना में इस तरह की पहली घटना है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है और गौ रक्षा के कार्यकर्ताओं पर हमले को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस और माफियाओं के बीच मिलीभगत होने की आशंका है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने AIMIM कार्यकर्ता पर गोली चलाने का आरोप लगाया और राज्य सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा सांसद ई. राजेंद्र ने कहा कि घटना की जिम्मेदारी तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर आती है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।