उत्तर भारत में गर्मी ने फिर से रुख बदल लिया है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो लू के हालात बन गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अगले तीन दिनों में और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि, इस दौरान कुछ इलाकों में आंधी-बारिश के भी आसार हैं। पिछले हफ्ते से दिल्ली का मौसम थोड़ा मेहरबान था, लेकिन सोमवार की सुबह से तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी सोमवार को तेज गर्मी रही, हालांकि मंगलवार को हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।
महाराष्ट्र में आंधी-तूफान का अ
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को आंधी-तूफान ने व्यापक नुकसान पहुंचाया। एक पेट्रोल पंप की छत गिरने से यातायात और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। बीड और मराठवाड़ा के लातूर, जालना और हिंगोली जिलों में आंधी-बारिश का प्रभाव अधिक रहा। कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में भी फसलें खराब होने की खबरें हैं।
राजस्थान में गर्मी का कहर
राजस्थान में आंधी-बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अलवर, जयपुर, उदयपुर और कोटा में आंधी-बारिश की संभावना है, लेकिन बीकानेर में तापमान 42 डिग्री पार कर गया। जैसलमेर और बाड़मेर में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में आंधी के चलते हल्की ठंडक आने का अनुमान जताया है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में बादल फटने और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। वहीं, गुजरात के तटीय इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और नमी का स्तर बढ़ा रह सकता है।
मौसम के इस बदलते मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और संबंधित विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।