कोलकाता। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। यहां के अभिभावकों ने 20 युवकों को सजा देने के लिए उनके सिर मुंडवा दिए, जिन्होंने लंबे समय तक स्कूल जाने वाली छात्राओं को परेशान किया।

स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के अनुसार, ये युवक छुट्टियों और स्कूल के समय गेट के बाहर इकट्ठा होकर लड़कियों को परेशान करते थे। कुमारपुर भोलानाथ मेमोरियल हाई स्कूल में लगभग 4,500 छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं और लड़कियों पर यह उत्पीड़न लंबे समय से जारी था।

शिकायतों के बावजूद चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार, अभिभावकों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्णय लिया। उन्होंने मनचलों को पकड़कर स्थानीय नाई के पास ले जाकर सिर मुंडवा दिया। इसके बाद युवकों ने अपनी बाइक से घर लौटने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनमें से किसी ने भी बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था, ताकि उनकी सजा पूरी तरह दिखाई दे।