दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के रात्रिभोज कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव ठाकरे समूह) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं। इस डिनर की मेजबानी राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने की।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले ने भी रात्रिभोज में भाग लिया।
डिनर के बाद शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करके आपसी बातचीत की और पारिवारिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का माहौल बहुत सकारात्मक था और इंडिया ब्लॉक की एकजुटता सबके सामने है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने भी रात्रिभोज के बाद कहा कि भोजन और बातचीत दोनों ही बहुत अच्छे थे। उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग को लेकर गंभीर चिंतित हैं।