नई दिल्ली: अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने भारत में अपने पदभार ग्रहण करने के बाद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण है और आने वाले वर्षों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा करेंगे। गोर ने यह भी संकेत दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर सकारात्मक बातचीत जारी है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।

राजदूत ने कहा, “भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण और रणनीतिक साझेदार है। इस अद्भुत देश में आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊँचाई पर ले जाना है।”

सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के संबंधों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दोस्ती सच्ची है। मुझे उम्मीद है कि ट्रंप अगले एक-दो वर्षों में भारत का दौरा करेंगे।”

व्यापारिक सहयोग पर उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बातचीत सक्रिय रूप से चल रही है और दोनों पक्ष अपने मतभेदों को भुलाकर साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा, “सच्चे दोस्त हमेशा मतभेदों को पीछे रखकर आगे बढ़ सकते हैं। भारत अमेरिका का सबसे अहम साझेदार है।”

नए राजदूत ने सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को भी जारी रखने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देश दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में मिलकर वैश्विक मुद्दों पर काम करेंगे।