नई दिल्ली। भारत सरकार ने बुधवार, 17 दिसंबर को बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद रियाज हमीदुल्लाह को विदेश मंत्रालय में बुलाया। यह कदम ढाका स्थित भारतीय दूतावास को मिली धमकी के तुरंत बाद उठाया गया।
विदेश मंत्रालय में हुई बैठक में दोनों पक्षों ने मामले पर चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी सहयोग पर जोर दिया। यह बैठक भारतीय दूतावास को मिली धमकी के एक दिन बाद आयोजित की गई।
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किए जा रहे हैं। इस घटना की जांच और आवश्यक कदम उठाने के लिए संबंधित एजेंसियां सक्रिय हैं।
यह मामला अभी भी जांच के अधीन है और सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाठकों को ताजा जानकारी देने के लिए इस समाचार को लगातार अपडेट किया जाएगा।