नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजू-अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर सिंडिकेट से जुड़े पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इनकी संलिप्तता राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा, लॉयन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन और इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्याओं में सामने आई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सक्रिय था। इनकी गिरफ्तारी से इन राज्यों में हुई कई सनसनीखेज वारदातों और लंबित मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत की दिनदहाड़े हत्या
जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पैरी कार से जा रहा था, तभी एक अन्य वाहन ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पंचकूला में कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि 5 जून की रात पंचकूला के अमरावती स्थित कॉस्मो मॉल के बाहर राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या भी इसी गिरोह से जुड़ी थी। आरोप है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने सोनू नोल्टा की स्कॉर्पियो पर करीब 15 राउंड फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य अपराधों व फरार बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से उत्तर भारत में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।