गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक साथ सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इसके अलावा गांधीनगर जिले के कलोल क्षेत्र में स्थित एक स्कूल को भी इसी तरह की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, बम निरोधक दस्ते और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और जांच अभियान शुरू कर दिया गया।

धमकी का निशाना बने स्कूलों में जेबर स्कूल, जायडस स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, सीबीएसई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, निर्माण स्कूल, जेम्स एंड जेनेसिस और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। वहीं, कलोल स्थित आविष्कार स्कूल को भी धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है।

पुलिस के अनुसार, सभी स्कूलों को ई-मेल के जरिए दोपहर 1:30 बजे विस्फोट करने की चेतावनी दी गई थी। मेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया। सुरक्षा के मद्देनज़र सभी स्कूलों से बच्चों और स्टाफ को तुरंत बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।

मौके पर अहमदाबाद पुलिस के साथ बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एसओजी की टीमें सघन तलाशी में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस सेवाओं को भी तैनात किया गया है। साइबर क्राइम टीम धमकी भरे ई-मेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान करने में लगी हुई है।

वेजलपुर क्षेत्र स्थित जायडस स्कूल के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहां फायर ब्रिगेड के कई वाहन और रेस्क्यू वैन तैनात हैं। एहतियातन स्कूल परिसर के 50 मीटर के दायरे में आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। फिलहाल सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है।