2029 में भारत करेगा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की मेजबानी: पीएम मोदी

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए विज्ञान, संस्कृति और खेलों में भारत की हालिया उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में इन क्षेत्रों में जो सफलता मिली है, वह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है।

प्रधानमंत्री ने ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ का उल्लेख करते हुए बताया कि यह ओलंपिक के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें सुरक्षा बलों, अग्निशमनकर्मियों और पुलिसकर्मियों की सहभागिता होती है। इस बार यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित हुई थी, जहां भारतीय प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 600 पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया। भारत 71 देशों में शीर्ष तीन में शामिल रहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्दीधारी सुरक्षाबलों की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम का परिणाम है। देश की सुरक्षा के साथ-साथ अब वे खेल जगत में भी भारत का परचम बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और कोचों को इस अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वर्ष 2029 में ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ का आयोजन भारत में होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि दुनिया भर के खिलाड़ी भारत आएंगे और भारतीय खेल संस्कृति और आतिथ्य से परिचित होंगे।

प्रधानमंत्री ने यह भी साझा किया कि उन्हें कई युवा खिलाड़ियों और उनके परिजनों से ‘खेलो भारत नीति 2025’ को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस नीति का उद्देश्य भारत को वैश्विक खेल शक्ति बनाना है और सरकार इसी दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here