यमन में मृत्युदंड का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में भारत सरकार ने सक्रिय रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि निमिषा को कानूनी सहयोग मुहैया कराया गया है और उनके परिजनों की सहायता के लिए एक वकील की नियुक्ति भी की गई है। इसके साथ ही, भारत सरकार यमन के स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है ताकि इस प्रकरण का कोई मानवीय और व्यवहारिक समाधान निकल सके।
मंत्रालय का कहना है कि वह निमिषा प्रिया के परिवार के निरंतर संपर्क में है और इस संवेदनशील मामले पर पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।