भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर सहमति न बनने पर असंतुष्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फिर भारत पर निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि भारत अब टैरिफ कम करने का प्रस्ताव दे रहा है, लेकिन अब यह प्रस्ताव देर से आया है। इसके एक दिन बाद भारत ने स्पष्ट रुख अपनाते हुए जवाब दिया। भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत समय-सीमा वाले ट्रेड डील पर कभी चर्चा नहीं करता।
गोयल ने अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत जल्दीबाजी में किसी समझौते के लिए दबाव में नहीं आता। उन्होंने कहा, “हम कभी भी समय-सीमा वाले व्यापार समझौतों पर बातचीत नहीं करते। हमारा फोकस हमेशा अच्छे और दोनों पक्षों के लिए लाभकारी समझौतों पर होता है।”
अमेरिका के साथ बातचीत जारी
पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि भारत अपने सभी समझौतों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम समान और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते के लिए हमेशा तैयार हैं।” केंद्रीय मंत्री ने यह पुष्टि भी की कि भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा, “काफी कुछ हुआ है और अभी और होना बाकी है। अमेरिका के साथ BTA पर हमारी बातचीत जारी है।”
छठे दौर की वार्ता स्थगित
भारत और अमेरिका मार्च से इस समझौते पर बातचीत कर रहे हैं और अब तक पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। हालांकि, 27 अगस्त से 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद अमेरिकी दल ने अगले दौर की वार्ता के लिए भारत का दौरा स्थगित कर दिया है। इस वजह से छठे दौर की वार्ता की तारीख अभी तय नहीं हुई है। गोयल ने कहा कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, मॉरीशस, ब्रिटेन और ईएफटीए के चार यूरोपीय देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर चुका है और अन्य देशों के साथ भी संभावनाओं की तलाश जारी है।