बेंगलुरु। शहर के बगलूर क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक घरेलू सहायक ने अपने मालिक के पालतू कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी वारदात अपार्टमेंट की लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला उत्तर बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट का बताया जा रहा है, जहाँ एक परिवार ने 4 वर्षीय पालतू कुत्ते की देखभाल के लिए पुष्पलता नाम की महिला को 23 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा था।

लिफ्ट में की गई निर्मम हत्या 

घटना के वीडियो में दिखाई देता है कि पुष्पलता दो कुत्तों को लेकर लिफ्ट में चढ़ती है। कुछ क्षण बाद वह एक कुत्ते के गले का पट्टा खींचती है और उसे ज़मीन पर ज़ोर से पटक देती है। लिफ्ट का दरवाज़ा खुलने पर दूसरा कुत्ता बाहर निकल जाता है, जबकि वह मृत कुत्ते के शव को घसीटते हुए बाहर ले जाती है।

मालिक ने जब कुत्ते की मौत के बारे में पूछताछ की, तो महिला ने पहले अनजान बनने की कोशिश की। लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सच्चाई उजागर हो गई।

पुलिस कार्रवाई और जांच

वीडियो के आधार पर परिजनों ने पशु क्रूरता की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पुष्पलता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को हुई थी और अब मामले की विस्तृत जांच जारी है।