मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड कूकी नेशनल आर्मी (UKNA) के चार उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई खानपी गांव के पास की गई, जहां उग्रवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी।

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने सुबह करीब 5:30 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में चार उग्रवादी मारे गए, जबकि कुछ अन्य जंगल की ओर भागने में सफल रहे।

UKNA ने शांति समझौते से किया था किनारा
गौरतलब है कि मणिपुर में शांति बहाली के लिए कई कूकी और जोमी उग्रवादी गुटों ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ समझौता किया था, लेकिन UKNA ने इस प्रक्रिया से खुद को अलग रखा था। सुरक्षा एजेंसियां इसे राज्य में अस्थिरता बनाए रखने वाले प्रमुख समूहों में से एक मानती हैं।

इलाके में तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके में विस्तृत तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि भागे हुए उग्रवादियों का पता लगाया जा सके। सेना ने बयान जारी कर बताया कि ऑपरेशन में किसी सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।