मणिपुर के पांच जिलों में बड़ी कार्रवाई, 90 हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में हालात को सामान्य करने की दिशा में सुरक्षाबलों ने शनिवार को इंफाल घाटी के पांच जिलों—इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थोबल, ककचिंग और बिष्णुपुर—में एक साथ तलाशी अभियान चलाया। इस संयुक्त ऑपरेशन में 90 से अधिक हथियार, सैकड़ों गोलियां और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी।

इस ऑपरेशन में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और असम राइफल्स की टीमें शामिल थीं। बरामद हथियारों में तीन एके सीरीज राइफल, एक एम-16, पांच INSAS राइफल, एक INSAS LMG, चार SLR, बीस पिस्टल, चार कार्बाइन, सात .303 राइफल और अन्य राइफलें शामिल हैं। इसके अलावा 728 जिंदा कारतूस, 21 ग्रेनेड, छह आईईडी, 21 मैगजीन और 24 वायरलेस सेट भी बरामद किए गए।

पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो निकटतम थाने या नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बहाल रहे।

डीजीपी बोले—लाखों की संख्या में हथियार जब्त, सीमाओं पर बाड़बंदी शुरू

पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कहा कि सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई के चलते हाल ही में भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा पर अवैध प्रवेश को रोकने के लिए बाड़ लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही सभी जिलों में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है।

डीजीपी ने कहा कि राज्य के युवा पहले भी सेना और पुलिस बलों में योगदान देते रहे हैं और आज भी प्रदेश की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने जानकारी दी कि संवेदनशील क्षेत्रों में ‘संरक्षित क्षेत्र प्रणाली’ को सख्ती से लागू किया जा रहा है और नई पुलिस चौकियों की स्थापना भी की जा रही है। इसके साथ ही आम जनता को आवश्यक वस्तुएं और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here