आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मंगलवार तड़के 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका असर विशाखापत्तनम के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (APSDMA) के अनुसार, भूकंप सुबह 4:19 बजे आया था। इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई में, 18.02° उत्तर अक्षांश और 82.58° पूर्व देशांतर पर स्थित था। अधिकारियों ने बताया कि झटके हल्के थे और एहतियाती कदम के रूप में स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

कर्नाटक में भी हिला धरती
इसी दिन सुबह कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भी 2.9 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने बताया कि भूकंप सुबह 7:49 बजे आया और इसका केंद्र विजयपुरा तालुका के भूतनाल टांडा से लगभग 3.6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था।

केंद्र के विश्लेषण के मुताबिक, भूकंप का प्रभाव भूकंप केंद्र से लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किया जा सकता है। हालांकि, इस झटके से किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में स्थिति सामान्य है और लगातार मॉनिटरिंग जारी है।