प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के सम्मान में विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया। डिनर के लिए सांसदों का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के बीच यह बैठक गठबंधन की एकजुटता बढ़ाने, समन्वय मजबूत करने और सदन की कार्ययोजना को प्रभावी बनाने पर केंद्रित होगी।
सूत्रों के अनुसार, इस रात्रिभोज का मूल उद्देश्य एनडीए के सभी घटकों को एक मंच पर लाना है, ताकि सहयोगी दल अपने विचार और सुझाव सीधे साझा कर सकें। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में विधायी प्राथमिकताओं की समीक्षा, सत्र के शेष एजेंडे की रूपरेखा और गठबंधन के राजनीतिक रोडमैप पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री, विभिन्न दलों के संसदीय नेता और सांसद भाग लेने पहुंचे। चर्चा के दौरान पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम सहित उन राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों पर भी रणनीति तय की जा सकती है, जहां अगले वर्ष महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं। सूत्र बताते हैं कि सहयोगी दल भी चुनावी तैयारियों के अपने अंतिम खाके इस बैठक में साझा कर सकते हैं।
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम को लेकर उत्साह जताया और प्रधानमंत्री द्वारा आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद यह रात्रिभोज आयोजित हुआ है और उम्मीद जताई कि अगला ऐसा अवसर 2026 के पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत के बाद मिलेगा। ठाकुर ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जनप्रतिनिधियों से सिर्फ मुलाकात ही नहीं करते, बल्कि उनकी राय भी गंभीरता से सुनते हैं। संवाद करने की उनकी क्षमता अद्वितीय है।”
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी इस आमंत्रण को विशेष बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आवास पर बुलाया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, “यह खुशी का क्षण है और हम प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञ हैं।”