प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण को एक दिलचस्प अंदाज़ में चॉकलेट भेंट की। अमरावती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, जब पवन कल्याण भाषण देने के लिए मंच पर मौजूद थे, पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए उन्हें अपने पास बुलाया और चॉकलेट थमाई। इस अनपेक्षित पल पर पवन कल्याण और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दोनों मुस्कुरा पड़े। पवन ने यह चॉकलेट स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा। इस दृश्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अमरावती के किसानों के संघर्ष को किया याद

अपने संबोधन में पवन कल्याण ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले जैसी स्थिति के बावजूद उन्होंने आंध्र प्रदेश की जनता के बीच आने का समय निकाला। उन्होंने बताया कि बीते पांच वर्षों में अमरावती के किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और शांतिपूर्ण ढंग से किए गए उनके आंदोलन में महिलाओं की भूमिका विशेष रही।

राजधानी अमरावती के पुनर्निर्माण की शुरुआत

पवन कल्याण ने दोहराया कि अमरावती को ही राज्य की राजधानी बनाए रखने का वादा किया गया था और अब प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इस वादे को पूरा किया जा रहा है।

भाषण में बदली भाषा, अंग्रेजी में दिया भावुक संदेश

तेलुगु में भाषण की शुरुआत करने वाले पवन कल्याण ने समापन के समय अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पहलगाम हमला देश के सबसे दुखद क्षणों में से एक रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि वो "देश का भार अपने कंधों पर उठाए हुए हैं" और इसके बावजूद उन्होंने आंध्र की जनता से मिलने के लिए समय निकाला।