प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय नॉर्थ ईस्ट दौरे पर मिजोरम में हैं। खराब मौसम के बावजूद उन्होंने आइजोल हवाई अड्डे से 9000 करोड़ रुपये के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बैराबी-सैरांग रेल लाइन का भी उद्घाटन किया, जिससे मिजोरम पहली बार देश के अन्य हिस्सों से रेल नेटवर्क के माध्यम से जुड़ गया है। अब मिजोरम से दिल्ली के लिए सीधे ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।

प्रधानमंत्री ने आइजोल से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पहली ट्रेन आइजोल-अनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस है, जो हफ्ते में एक दिन चलेगी। दूसरी ट्रेन सैरांग से कोलकाता के बीच चलेगी और यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी। तीसरी ट्रेन सैरांग से गुवाहाटी के बीच चलेगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सर्वोच्च देवता पथियन को नमन करता हूं, जिन्होंने नीले पहाड़ों वाली इस खूबसूरत धरती पर अपनी कृपा बनाए रखी है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण वे आइजोल में उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन वहां के लोगों का स्नेह उन्होंने महसूस किया।

पीएम मोदी ने इसे मिजोरम के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि आइजोल अब भारत के रेलवे मानचित्र पर है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने इस रेलवे लाइन की आधारशिला रखी थी और आज यह पूरी हो गई है। बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन को तैयार करने में इंजीनियरों और कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह अहम रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब मिजोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। यह केवल एक रेलवे लाइन नहीं है, बल्कि मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में परिवर्तन लाने वाली जीवन रेखा है। इससे किसानों और व्यवसायियों को देशभर के बड़े बाजारों तक पहुंच मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।