दिल्ली लौटे पीएम मोदी, पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर सीएम मान से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौटते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और पंजाब को हर संभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया।

सीएम मान ने केंद्र से की मदद की अपील
पंजाब में आई भीषण बारिश और बाढ़ से हुई तबाही के मद्देनजर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य के लिए लंबित 60,000 करोड़ रुपये की निधि तुरंत जारी करने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के नियमों में संशोधन की अपील की, ताकि प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ कम से कम 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा सके।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर चिंता जताई
सीएम मान ने पत्र में यह भी लिखा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पंजाब में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 828 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को रद्द कर दिया, जिससे ग्रामीण कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है।

होशियारपुर और कपूरथला में बाढ़ की स्थिति
भारी बारिश के चलते रविवार को होशियारपुर जिले के कई गांव जलमग्न हो गए। वहीं, कपूरथला जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के निवासियों को ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी।

स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
राज्य सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टियों की अवधि तीन सितंबर तक बढ़ा दी है। इससे पहले 27 से 30 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया था। पटियाला जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान घग्गर और तंगरी नदियों के किनारों पर न जाने की सलाह भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here