प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर विस्तृत बातचीत हुई, जिसमें भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने माना कि दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच तेजी से मजबूत होते संबंध वैश्विक राजनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

बातचीत का मुख्य फोकस रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर रहा। मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करते हुए निरंतर मजबूती पर संतोष जताया और व्यापारिक गति बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया।

दोनों नेताओं ने 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका के सैन्य, तकनीकी और व्यापारिक सहयोग को मजबूत बनाने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की। उन्होंने महत्वपूर्ण तकनीक, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई और इसे दोनों देशों के हित में बताया।

इसके अलावा बातचीत में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए गए। दोनों देशों ने सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सहयोगात्मक ढांचे को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और साझा चुनौतियों से निपटने के लिए तालमेल बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

मोदी और ट्रंप ने इस बात पर भी बल दिया कि भारत और अमेरिका के मजबूत और भरोसेमंद रिश्ते वैश्विक व्यवस्था को संतुलित और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। दोनों नेताओं ने नियमित संवाद बनाए रखने और आगे भी आपसी बातचीत जारी रखने का निर्णय लिया।