दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार, 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वे पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

मोतिहारी में कनेक्टिविटी और IT से जुड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया कि बिहार के विकास में यह दिन बेहद खास होने वाला है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे वे मोतिहारी में आईटी, कनेक्टिविटी और स्टार्टअप से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे राज्य में रोजगार और अवसरों के नए द्वार खुलेंगे।

गांधी मैदान में अभूतपूर्व सुरक्षा, पांच लाख लोगों के जुटने की उम्मीद
मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य केंद्रीय मंत्री भी इस मौके पर पीएम के साथ मंच साझा करेंगे। अनुमान है कि इस रैली में करीब पांच लाख लोग शामिल होंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1945871372191691137

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन
पूर्वी चंपारण के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि रैली के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। भीड़ को देखते हुए 10,000 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में तैनात किए गए हैं।

रेलवे को मिलेगी बड़ी मजबूती
पीएम जिन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, उनमें रेलवे से जुड़ी योजनाओं पर लगभग 5,385 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवे के मुताबिक दरभंगा-नरकटियागंज मार्ग पर 256 किलोमीटर लंबी लाइन का दोहरीकरण 4,079 करोड़ रुपये में होगा, जबकि दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर सेक्शन में 585 करोड़ रुपये की लागत से दोहरीकरण किया जाएगा।

बंगाल में भी करेंगे जनसभा
बिहार दौरे के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां वे दुर्गापुर में बीजेपी की एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां भी वे राज्य को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात देंगे।