विदेश दौरे से लौटते ही पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर, 4800 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। यह दौरा उनकी ब्रिटेन और मालदीव की विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद हो रहा है। पीएम मोदी तूतीकोरिन में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में लगभग 4800 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम रात 8 बजे निर्धारित है।

इसके बाद प्रधानमंत्री रविवार को तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती और आदि तिरुवथिरा उत्सव में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

तूतीकोरिन हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन होगा उद्घाटित

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, पीएम मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद सीधे तूतीकोरिन पहुंचेंगे। यहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनका उद्देश्य संपर्क, लॉजिस्टिक क्षमता, स्वच्छ ऊर्जा ढांचे को मजबूत बनाना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है।

इस दौरान प्रधानमंत्री, तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे, जो 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। 17,340 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल वर्ष भर में 20 लाख यात्रियों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा। इसमें ऊर्जा-कुशल सिस्टम, पूरी तरह LED लाइटिंग और जल पुनर्चक्रण की सुविधा शामिल है। यह भवन GRIHA-4 सस्टेनेबिलिटी रेटिंग पाने वाला है। इससे राज्य में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित होंगी

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान सड़क क्षेत्र की दो अहम परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। पहली परियोजना, एनएच-36 के सेथियाथोप से चोलपुरम तक की 50 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क है, जिसे विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर के तहत 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में विकसित किया गया है। इस परियोजना में तीन बायपास, कोल्लिदम नदी पर एक किलोमीटर लंबा पुल, चार मुख्य पुल, सात फ्लाईओवर और अनेक अंडरपास शामिल हैं। इस मार्ग के पूर्ण होने से यात्रा में लगभग 45 मिनट की कमी आएगी।

दूसरी परियोजना, एनएच-138 पर तूतीकोरिन पोर्ट रोड की 5.16 किलोमीटर लंबी 6-लेनिंग है, जिसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये है। इसमें भी अंडरपास और पुलों का निर्माण शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here