पीएम मोदी ने लिखी जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा की प्रस्तावना

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जल्द ही अपनी आत्मकथा “I Am Georgia: My Roots, My Principles” दुनिया के सामने पेश करने जा रही हैं। खास बात यह है कि इस किताब की प्रस्तावना का एक हिस्सा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है।

रूपा प्रकाशन द्वारा छपी इस आत्मकथा में पीएम मोदी ने मेलोनी के जीवन को केवल राजनीतिक यात्रा के रूप में नहीं, बल्कि साहस, विश्वास और लोकसेवा के संकल्प का प्रतीक बताया है। उन्होंने लिखा कि जब मेलोनी ने इटली की बागडोर संभाली, तो कई लोग उनके नेतृत्व को लेकर आशंकित थे, लेकिन उन्होंने स्थिरता और मजबूती के साथ इटली की आवाज़ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट रूप से रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रस्तावना में मेलोनी की यात्रा को भारतीय नारी शक्ति के आदर्शों से जोड़ा और कहा कि यह आत्मकथा सिर्फ राजनीतिक संस्मरण नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और आत्ममंथन से भरी हुई कहानी है। उन्होंने भारत और इटली के साझा मूल्यों, विरासत की रक्षा, सामुदायिक एकता और परंपरा और आधुनिकता के संतुलन पर भी प्रकाश डाला।

पीएम मोदी ने लिखा, “रोम के एक साधारण इलाके से इटली के सर्वोच्च राजनीतिक पद तक की उनकी यात्रा, संकीर्ण राजनीति के ऊपर ‘उद्देश्य की ताकत’ को उजागर करती है। उनका मातृत्व, राष्ट्रीय पहचान और परंपरा की रक्षा का दृष्टिकोण भारत के पाठकों को प्रेरित करेगा।”

मेलोनी और मोदी की सार्वजनिक मुलाकातें, सोशल मीडिया पर वायरल सेल्फी और हैशटैग #Melody के माध्यम से दोनों नेताओं की दोस्ती सुर्खियों में रही है, जिससे भारत-इटली संबंधों को नया आयाम मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here