भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी पिछले एक सप्ताह के घटनाक्रम पर अपनी बात रख सकते हैं। यह संबोधन भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला सार्वजनिक बयान होगा।

पहलगाम हमले के बाद बिगड़े हालात, अब सीजफायर

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आ गई थी। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया।

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी हमलों को किया नाकाम

पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों का इस्तेमाल कर जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। इसके अलावा, कई भारतीय शहरों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, भारतीय सेना ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

संघर्ष के बाद सीजफायर पर सहमति

लगातार चार दिनों तक चले इस सैन्य संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने बैकफुट पर आकर भारत से संघर्ष विराम की अपील की। भारत ने अपनी शर्तों के आधार पर इस सीजफायर को स्वीकार किया। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित संबोधन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वे देश को मौजूदा स्थिति और आगे की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे।