दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट और व्हाइट कॉलर टेररिज्म मॉड्यूल से जुड़े मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नसीर मल्ला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया। अब सात दिन तक आरोपी से एनआईए मुख्यालय में गहन पूछताछ की जाएगी।

एनआईए के सूत्रों के अनुसार नसीर मल्ला से कई अन्य संदिग्धों और मॉड्यूल से जुड़े आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है।

इसी कड़ी में आमिर राशिद को भी आज सात दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वह दिल्ली ब्लास्ट और डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए गए, जहां अदालत ने उनकी रिमांड की मांग को मंजूरी दी।

जानकारी के अनुसार नसीर मल्ला की गिरफ्तारी 16 नवंबर को एनआईए ने की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे पहले भी दो बार अलग-अलग तारीखों में रिमांड पर भेजा गया था।