अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के बदलते रुख के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की है। मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भारत-अमेरिका संबंधों पर की गई सकारात्मक टिप्पणियों की दिल से कद्र करते हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत, दूरदर्शी और वैश्विक स्तर की रणनीतिक साझेदारी है, जिसकी नींव आपसी विश्वास और सहयोग पर टिकी है।
ट्रंप बोले—मोदी हमेशा रहेंगे मेरे दोस्त
ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में कहा था, “मैं हमेशा नरेंद्र मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं, हालांकि मौजूदा समय में उनके कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आ रहे। इसके बावजूद भारत और अमेरिका के बीच विशेष रिश्ता है और इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।”
ट्रंप ने इससे पहले सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि भारत और रूस कहीं चीन के करीब न चले जाएं। इस पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी नेता शी जिनपिंग की पुरानी तस्वीर भी साझा की थी।
SCO समिट के बाद बदले सुर
चीन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर बैठक के बाद से ट्रंप का रुख बदलता दिखाई दे रहा है। कभी वे भारत को खोने की चिंता जताते हैं तो कभी बयानबाजी में चेतावनी भी देते हैं। वहीं भारत की ओर से अमेरिकी टैरिफ पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और रूस से तेल आयात भी जारी है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि ट्रंप को भारत से रिश्तों को लेकर असुरक्षा महसूस हो रही है।