कोलकाता। दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर शुक्रवार को हमला हो गया। सूचना के अनुसार, उत्तर काशीपुर थाने की पुलिसकर्मी कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा डंडे और बांस से पीटे गए। इस दौरान एक आरोपी ने एक कांस्टेबल को काट भी लिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कुल मिलाकर दो पुलिसकर्मी घायल हुए।
घटना के पीछे का कारण अवैध निर्माण था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दक्षिण बामुनिया क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कई दिनों से मकान निर्माण चल रहा था, जिसकी शिकायत कई लोगों ने थाने में की थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए टीम भेजी थी। पुलिस ने जब निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो प्रमोटर और स्थानीय लोगों ने विरोध किया। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी घेर लिए गए और उन पर हमला कर दिया गया।
उत्तर काशीपुर थाने की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह घटना राज्य में हाल के महीनों में पुलिसकर्मियों पर बढ़ते हमलों की एक और घटना के रूप में दर्ज की गई है।