नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के बाद अब चुनाव आयोग इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष की ओर से बिहार तक सीमित रखने पर उठे सवालों के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।
आयोग ने 10 सितंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी तैयारियों और चुनाव सुधारों के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी।
सूत्रों के अनुसार, आयोग सितंबर के अंत तक पूरे देश में एसआईआर शुरू करने का ऐलान कर सकता है। बिहार में यह अभियान 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ पूरा हो जाएगा।
इस प्रक्रिया में घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाई जाती है, जिसमें पता, फोटो, मोबाइल नंबर और आधार जैसी सूचनाएं दर्ज की जाती हैं। आयोग का मानना है कि बिहार मॉडल को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है।