नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी निकोलाई पैट्रुशेव से मुलाकात की। रूसी दूतावास के अनुसार पैट्रुशेव, जो रूस की मैरीटाइम बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं ने दोनों देशों के बीच समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया।
बैठक में भारत और रूस के बीच रणनीतिक सहयोग को और गहन बनाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा, दिसंबर की शुरुआत में प्रस्तावित भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। दोनों पक्षों ने इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए किए जाने वाले कदमों पर विचार साझा किया।