हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए उसे 'डेड इकोनॉमी' करार दिया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बयान का समर्थन किया, जिस पर अब पार्टी सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शशि थरूर ने इस पर कहा कि वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने जो कहा होगा, उसके पीछे उनके अपने तर्क होंगे।"

https://twitter.com/ANI/status/1951610219533832699

अमेरिका से रिश्तों को लेकर जताई चिंता

थरूर ने कहा कि अमेरिका भारत का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक और आर्थिक साझेदार है, और हम वहां को लगभग 90 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं। ऐसे में व्यापारिक रिश्तों में किसी प्रकार की कमजोरी भारत के हित में नहीं होगी।

उन्होंने यह भी जोड़ा, "हमें अपने वार्ताकारों को पूरा समर्थन देना चाहिए ताकि भारत के लिए संतुलित और लाभकारी समझौता हो सके। साथ ही हमें वैकल्पिक निर्यात बाजारों की भी तलाश करनी चाहिए, जिससे अमेरिका से संभावित नुकसान की भरपाई हो सके।"

उपराष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले थरूर?

देश के आगामी उपराष्ट्रपति को लेकर पूछे गए सवाल पर शशि थरूर ने कहा, "यह स्पष्ट है कि जिसे सत्तारूढ़ पक्ष नामित करेगा, वही निर्वाचित होगा क्योंकि मतदाता मंडल की संरचना पहले से तय है। हमें उम्मीद है कि इस बार विपक्ष से भी विचार-विमर्श किया जाएगा, लेकिन अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता।"