प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे, जहां वे लगभग 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। राज्य के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले मिजोरम से चुराचांदपुर पहुंचेंगे और उसके बाद इंफाल जाएंगे। इस दौरान वे आंतरिक रूप से विस्थापित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।
7300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, 1200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जबकि 1,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दौरा राज्य में शांति बहाली और विकास के नए रास्ते खोलेगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए इंफाल और चुराचांदपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। कांगला किला, जो 237 एकड़ में फैला है, वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। किले और पीस ग्राउंड पर लगातार निरीक्षण, तलाशी और गश्त की जा रही है। किले के चारों ओर की खाइयों में नौकाओं से निगरानी हो रही है।
खोजी कुत्तों और आधुनिक उपकरणों की मदद
केंद्रीय सुरक्षा बल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खोजी कुत्तों और हाई-टेक उपकरणों का उपयोग हो रहा है। किले के भीतर पर्यटकों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
पीस ग्राउंड की बैरिकेडिंग और फ्लैग मार्च
चुराचांदपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए पीस ग्राउंड को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है। यहां पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ ही संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उपद्रव
पीएम मोदी की यात्रा से पहले गुरुवार शाम को चुराचांदपुर जिले में उपद्रवियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। बदमाशों ने कार्यक्रम स्थल पर लगे बैनर और बैरिकेड्स तोड़कर उनमें आग लगा दी और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। फिलहाल इलाके में फ्लैग मार्च और गश्त जारी है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।